इंदौर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को इंदौर में पीसी सेठी शासकीय चिकित्सालय पहुँचकर संभावित कोरोना की तीसरी लहर से पूर्व बनाये गए 20 बिस्तरीय आईसीयू की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यह आईसीयू गर्भवती महिलाओं और बच्चों के उपचार के लिये विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीएमएचओ और सिविल सर्जन से ऑक्सीजन की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
उन्होंने तीसरी मंजिल पर बने नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई और दूसरी मंजिल पर पुराने वार्ड का जीर्णोद्धार कर बनाये गए 30 बिस्तरीय ऑक्सीजन सपोर्टिव बेड की व्यवस्था भी देखी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा प्रदाय एडवांस लाइफ सपोर्टिव एम्बुलेंस का अवलोकन किया और अस्पताल प्राँगण में बनाये गए ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी किया।
इस दौरान जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्रीमती मालिनी गौड़ तथा श्री आकाश विजयवर्गीय, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री जीतू जिराती, श्री गौरव रणदिवे, श्री राजेश सोनकर, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, राज्य आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे और चिकित्सकगण मौजूद थे।