पंजाब पुलिस ने एक ‘कबूतर’ पर दर्ज किया केस, पक्षी ने किया ये अपराध!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 1, 2021

दुनियाभर में हर रोज़ कई अजीबो-गरीब मामले सामने आते रहते हैं. अब हाल ही में एक एशिया मामला सामने आ रहा है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है. दरअसल, पुलिस ने अब एक कबूतर पर केस दर्ज कर लिया है. यह मामला पंजाब का बताया जा रहा है. पंजाब में एक संदिग्ध कबूतर पकड़ा गया है और इसके खिलाफ पुलिस ने FIR भी दर्ज की है.

ऐसा बताया जा रहा है कि यह कबूतर उस वक्त पकड़ा गया, जब वह भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा के पास संदिग्ध हालात में मिला। जानकारी के अनुसार, रोरनवाला के पास एक कांस्टेबल अपनी ड्यूटी पर था कि तभी एक कबूतर उसके पास आ गया. ऐसे में कांस्टेबल ने जब उसे ध्यान से देखा तो उसके पैरों में एक कागज का टुकड़ा बंधा था. वहीं कबूतर को पकड़ने के बाद कांस्टेबल ने इस घटना की सूचना पोस्ट कमांडर ओमपाल सिंह को दी.

उसके बाद हुई जांच के दौरान कबूतर के पैरों में बंधे कागज को जब खोलकर देखा गया तो उसमें एक संदिग्ध नंबर लिखा हुआ मिला. कबूतर के पकड़े जाने के बाद पंजाब पुलिस ने उस पर FIR दर्ज कर दी. मिली जानकारी के तहत कबूतर काले और सफेद रंग का है और जिस जगह पर कबूतर पकड़ा गया वो चौकी पाकिस्तान से लगी सीमा से 500 मीटर की दूरी पर है.