इंदौर के लिए हाल ही में एक खुशखबरी वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इंदौर को दो नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सौगात मिलने वाली है। दरअसल, रालामंडल और उमड़ीखेड़ा के रूप में इंदौर को पूरी तरह से विकसित कर दो नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन मिलने वाले है। रालामंडल में दो तरह की नाइट सफारी शुरू की जाएगी।
बता दे, पहली एनिमल जोन के लिए रालामंडल की पहाड़ी के चारों तरफ बांउड्री से सटकर और दूसरी रालामंडल की चोटी पर शिकारगाह में बने म्यूजियम को देखने के लिए रालामंडल गेट से पहाड़ी के शिखर तक। उमड़ीखेड़ा को नया एडवेंचर डेस्टिनेशन बनाने के लिए 6 किमी का कच्चा ट्रैक बनाने का भी विचार है।
इसके अलावा रालामंडल में तारामंडल बनाने की भी योजना है। आपको बता दे, रालामंडल अभयारण्य, खंडवा रोड स्थित उमरीखेड़ा नर्सरी और बिजासन क्षेत्र की जमीनों को नया रूप देने के लिए बुधवार को वन मंत्री, जल संसाधन मंत्री, प्रमुख सचिव और प्रधान मुख्य वन संरक्षक इसमें जुटे रहे।
वहीं सबसे पहले वन मंत्री विजय शाह, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, प्रमुख सचिव (वन) अशोक वर्णवाल, पीसीसीएफ आरके गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने तीनों स्थानों का निरीक्षण किया।
वहीं बाद में रालामंडल में बैठक हुई। इस बैठक में इस बात को लेकर मांग उठी की पक्का निर्माण यहां पर किया गया तो केंद्र से अनुमति मिलने में लंबा वक्त निकल जाएगा लगेगा। वहीं ये भी तय किया गया है कि निर्माण ऐसा हो, जिससे किसी प्रकार के अनुमति की जरूरत नहीं पड़े।