इस साल टोक्यो ओलंपिक के बाद चार विश्व स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धाएं होगी, कोविड-19की वजह से 2021में चीन में कोई अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा नही होगी, विश्व टूर की भारतीय खुली सुपर-500स्पर्धा के बाद भारत में इस साल हैदराबाद खुली सुपर-100स्पर्धा भी नहीं होगी. सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर-300बैडमिंटन स्पर्धा लखनऊ में 12से 17अक्टूबर तक होना है, विश्व बैडमिंटन महासंघ ने 2021का ओलंपिक बाद का संशोधित कैलैंडर जारी किया है.
विश्व सूदिरमन कप मिश्रित युगल फाइनल्स बैडमिंटन स्पर्धा 26सितम्बर से3अक्टूबर तक फिनलैंड के वन्ता में होगी, फिनलैंड पहली बार यह स्पर्धा आयोजित करेगा, यह स्पर्धा इस साल चीन में होनी थी, विश्व थाँमस कप-यूबेर कप टीम फाइनल्स बैडमिंटन स्पर्धा-2020डेनमार्क के आरहुस मे 9से 17अक्टूम्बर तक होगी, यह स्पर्धा पिछले साल होनी थी, चीन के गुआंगझोयु में होने वाली विश्व टूर फाइनल्स बैडमिंटन स्पर्धा इंडोनेशिया के बाली में 1से5दिसम्बर तक होगी, विश्व बैडमिंटन स्पर्धा स्पेन के हुएल्वा में 12से 19दिसम्बर तक खेली जाएगी,
अकीता मास्टर्स सुपर-100(अकीता)17से 22अगस्त से विश्व टूर स्पर्धाएं शुरु होगी, डेनमार्क खुली सुपर-1,000स्पर्धा ओडेन्से में19से24अक्टूबर तक और फ्रेंच खुली सुपर-750स्पर्धा पेरिस में 26से31अक्टूबर तक होगी.
सारलोर्लुक्स खुली सुपर -100स्पर्धा जर्मनी के सारब्रुकेन में और मकाऊ खुली सुपर-300स्पर्धा मकाऊ मे 2से7नवम्बर तक होगी, महासंघ (BWF)महासचिव थाँमस लुंड ने बताया कि इस साल बैंकॉक(जनवरी)की तरह इंडोनेशिया बाली में बबल शैली में लगातार 3स्पर्धाओं के आयोजन के लिये राजी हो गया है, इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर-750स्पर्धा 16से 21नवम्बर तक और इंडोनेशिया खुली सुपर-1,000स्पर्धा 23से 28नवम्बर तक होगी, फिर 1से 5दिसम्बर तक विश्व टूर फाइनल्स स्पर्धा, एशिया में कोरोना दिशानिर्देश की वजह से अनेक स्पर्धाएं रद्द हो गई हैं,विश्व विश्वविद्यालय (युनिवर्सिटी)खेल चांगडु भी स्थगित हो गये है,कोरिया खुली सुपर-500 येओसु सिटी में 31अगस्त से 5सितम्बर तक और ताईपेई खुली सुपर-300 स्पर्धा7से12सितम्बर तक होगी.
अगस्त में हैदराबाद खुली सुपर 100बैडमिंटन स्पर्धा इस साल भी हैदराबाद में नही होगी, पिछले साल भी यह स्पर्धा और भारतीय खुली सूपर-500स्पर्धा नईदिल्ली में कोरोना की वजह से ही नही हुई है. सैयद मोदी सुपर-300स्पर्धा (लखनऊ)की तारीख(12-17अक्टूम्बर)थाँमस-यूबेर कप फाइनल्स(9से 17अक्टूबर) से टकरा रही है.