30 जून को जुलाई में होने वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर एक मीटिंग बुलाई जाएगी। इस मीटिंग में पीएम मोदी अपने मंन्त्रियों को सहयोग के लिए धन्यवाद देंगे। साथ ही कहा जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद 3 मंत्रियों की छुट्टी तय है। जिसमें निर्मला सीता रमन,रमेश पोखरियाल”निशंक” और प्रकाश जावड़ेकर। जेडीयू से 2 मंत्री शामिल होंगे।
— Advertisement —