जम्मू के एयरबेस में फिर दिखा ड्रोन, जवानों ने चलाई गोलियां

Mohit
Published on:
Indian army in jammu kashmir

जम्मू के एयरबेस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां सोमवार को अलसुबह फिर सेना कैंप के ऊपर ड्रोन जैसी चीज देखे जाने का दावा किया गया है. जानकारी के अनुसार जम्मू के कालूचक छावनी इलाके में सोमवार अलसुबह करीब 3 बजे एक ड्रोननुमा चीज सैन्‍य कैंप के ऊपर से गुजरती हुई देखी गई. इसके बाद सेना के जवानों ने लगभग 20 से 25 राउंड फायरिंग की.

ड्रोन देखे जाने के बाद सेना की ओर से पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सेना के जवान कैंप के भीतर और आसपास के इलाकों में उस जगह को तलाश रहे हैं, जहां ड्रोन के गिरने की संभावना है. क्‍योंकि माना जा रहा है कि अगर ड्रोन को गोली लगी होगी तो वो नीचे गिरा होगा. ऐसे में उसकी तलाश जारी है.