नई दिल्ली- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख नागर विमानन महानिदेशालय(DGCA) ने अब भारत में आने वाली और भारत से जाने वाली इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स को अब 31 जुलाई तक रद्द कर दिया है। DGCA के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण ही इन उड़ानों पर लगी रोक को 31 जुलाई तक बढ़ाया है।
इससे पहले इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स 15 जुलाई तक के लिए रद्द की गई थी, जिसे अब बढ़ा कर 31 जुलाई कर दिया गया है।
साथ ही लेटर में ये आदेश दिया कि, यह प्रतिबंध अंतर्राष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और उड़ानों पर लागू नहीं होना चाहिए, जिन्हें विशेष रूप से DGCA द्वारा अनुमोदित किया गया है।