इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में टीकाकरण का महा-अभियान जन-आंदोलन का रूप लेते जा रहा है। अभियान जन-जन से जुड़ गया इसी को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा इंदौर शहर को आज बड़ी संख्या में वैक्सीन प्राप्त हुई है।
जिसके तहत इंदौर शहर में खजराना गणेश मंदिर, रंजीत हनुमान मंदिर ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर , औद्योगिक क्षेत्र व निगम के समस्त जोनल कार्यालयों सहित कुल 91 स्थानों पर वैक्सीनेशन सेंटर के माध्यम से नागरिकों को आज शाम 7 बजे तक वैक्सीन लगाया जाएगा।
आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि कल दिनांक 25 जून को नगरीय क्षेत्र के समस्त वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहेंगे इसलिए उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि आज शाम 7 बजे तक अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएं और वैक्सीन लगाएं।