MP

दिल्ली पहुंची महबूबा मुफ्ती, कहा- खुले मन से आई हूं PM मोदी से बात करने

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 23, 2021

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर की सर्वदलीय बैठक के लिए हिस्सा लेने जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती आज दिल्ली पहुंच चुकी है। दिल्ली एयरपोर्ट पहुँचते ही मेहबूबा मुफ़्ती ने कहा कि, मैं यहां खुले दिमाग से पीएम मोदी से बात करने आई हूं। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कल यानि 24 जून को दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक है जिसमें महबूबा मुफ्ती सहित उमर अब्दुल्ला सरीखे बड़े नेता भी शामिल होने वाले हैं।

रिपोर्ट्स के मितबिक महबूबा मुफ्ती अपनी पार्टी के प्रवक्ता सुहैल बुखारी के साथ दिल्ली पहुंची। बताया जा रहा है महबूबा के अलावा पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD), कांग्रेस और कई अन्य जम्मू-कश्मीर के दलों के नेताओं द्वारा केंद्र का निमंत्रण स्वीकार कर लिया गया है।

दिल्ली पहुंची महबूबा मुफ्ती, कहा- खुले मन से आई हूं PM मोदी से बात करने

ये बैठक आर्टिकल 370 को निरस्त करने पर संसद द्वारा मतदान के लगभग दो साल बाद हो रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर पैंथर्स पार्टी के चीफ भीम सिंह ने कहा कि केंद्र से दावत नामा तो मिला है पर एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से तमाम मतभेद के बावजूद उन्होंने मीटिंग बुलाकर बहुत हिम्मत, समझदारी और सूझबूझ दिखाई है।

बता दें कि दिली में जम्मू-कश्मीर की सर्वदलीय बैठक के लिए केंद्र सरकार की ओर से वहां के कुल 16 नेताओं को न्योता भेजा गया है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370, 35ए हटने के बाद केंद्र द्वारा राज्य के नेताओं द्वारा संवाद की ये सबसे बड़ी पहल मानी जा रही है। पीएम मोदी की 24 जून को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में जिन भी नेताओं को न्योता दिया गया है, उन्हें अपने साथ एक निगेटिव कोविड रिपोर्ट लानी होगी।