देशभर में योग दिवस काफी उत्साह से मनाया गया. वहीं विद्दा भारती मध्यक्षेत्र के तत्वावधान में और विद्या भारती मालवा अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में करीब 3.25 लाख लोग जुड़े. साथ ही इसमें मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल हुईं.
योग दिवस को लेकर उन्होंने कहा कि “विद्या भारती द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम के जरिए लाखों लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में 3.25 लाख सदस्यों ने साथ में योग किया. सभी प्रतिभागियों को ई प्रमाण-पत्र दिए गए. इस कार्यक्रम में करीब 14 प्रकार के आसान भी कराए गए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार्यक्रम का संचालन सरस्वती विद्दा भर्ती मालवा के प्रांत प्रमुख पंकज पवार ने किया.