12 घंटे की जगह 14 घंटों का होगा आज का दिन, ये है वजह

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 21, 2021
sun

आज यानी 21 जून को देशभर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. आज का दिन सिर्फ इसीलिए ख़ास नहीं होता क्योकि इसकी वजह योग दिवस है. बल्कि आज का दिन सालभर का सबसे लंबा दिन होता है. सामान्य दिनों में जब दिन और रात बराबर होते हैं तो ये 12-12 घंटे के होते हैं. लेकिन वहीं 21 दिसंबर के बाद से रातें छोटी और दिन बड़े होने लगते हैं. दूसरी ओर 21 जून को दिन सबसे बड़ा हो जाता है.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 21 जून का दिन दिल्ली में 14 घंटे का होता है. दूसरी ओर आसान भाषा में कहा जाए तो 21 जून 2021 को दिल्ली और उत्तर भारत में सूर्योदय 05 बजकर 23 मिनट पर हुआ है और सूर्यास्त 07 बजकर 21 मिनट पर होगा.

21 जून का दिन खासकर उन देश या हिस्से के लोगों के लिए सबसे लंबा होता है जो उत्तरी हिस्से में रहते हैं. इसमें रूस, उत्तर अमेरिका, यूरोप, एशिया, आधा अफ्रीका आते हैं. तकनीकी रूप से समझें तो ऐसा तब होता है जब सूरज की किरणें सीधे, कर्क रेखा/ट्रॉपिक ऑफ कैंसर पर पड़ती हैं. इन दिन सूर्य से पृथ्वी के इस हिस्से को मिलने वाली ऊर्जा 30 फीसदी ज्यादा होती है.