इंदौर : कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया है कि ज़िले में बनाए गए सभी टीकाकरण केंद्रों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार समाज के प्रबुद्ध नागरिकों को प्रेरक के रूप में जोड़ा गया है। सभी प्रेरक 21 जून को प्रातः आठ बजे से टीकाकरण केंद्रों में आएंगे और नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि टीकाकरण प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगा तथा जितने भी लोग केंद्र में आएंगे उन सभी का टीकाकरण करने के उपरांत ही टीकाकरण सत्र का समापन होगा। टीकाकरण केंद्रों में 21 जून को लगभग उसी तरह की व्यवस्था रहेगी जिस तरह से मतदान दिवस के अवसर पर व्यवस्थाएं रहती है। टीकाकरण केंद्रों में टेंट और कुर्सी की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि यहाँ आने वाले नागरिकों को सुविधा उपलब्ध हो सके।
टीकाकरण हेतु आधे दिन का सवैतनिक अवकाश देने की कलेक्टर ने की अपील
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने ज़िले के सभी शासकीय और निजी कार्यालयों एवं व्यावसायिक संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे 21 जून को टीकाकरण के महाअभियान दिवस पर अपने यहाँ कार्यरत व्यक्तियों को टीकाकरण की अनुमति प्रदान करें और उन्हें आधे दिन का सवैतनिक अवकाश स्वीकृत करें।
टीकाकरण हेतु ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की भी मौके पर ही रहेगी व्यवस्था
केन्द्र पर आए प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण होने के उपरांत ही सत्र का होगा समापन
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया है कि जिले में टीकाकरण महाअभियान को उत्सव के रूप में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ज़िले में एक हजार से अधिक वेक्सिनेसन सेशन साइट बनाए जा रहे हैं। सभी केंद्रों में ख़ास बात यह रहेगी कि यहाँ 18 प्लस, 45 प्लस और 60 वर्ष प्लस आयु वर्ग के सभी नागरिकों के ऑनलाइन टीकाकरण के साथ साथ ऑफ़लाइन टीकाकरण की व्यवस्था भी रहेगी। अर्थात जो भी व्यक्ति इन टीकाकरण केंद्रों में पहुँचेगा उसका मौक़े पर ही रजिस्ट्रेशन कर उसे टीका लगाया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि टीकाकरण प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगा तथा जितने भी लोग केंद्र में आएंगे उन सभी का टीकाकरण करने के उपरांत ही टीकाकरण सत्र का समापन होगा। टीकाकरण केंद्रों में 21 जून को लगभग उसी तरह की व्यवस्था रहेगी जिस तरह से मतदान दिवस के अवसर पर व्यवस्थाएं रहती है। टीकाकरण केंद्रों में टेंट और कुर्सी की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि यहाँ आने वाले नागरिकों को सुविधा उपलब्ध हो सके।