188 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, तीन शहरों में की छापेमारी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 17, 2021

इंदौर के उद्योगपति उमेश सहारा और दो अन्य के खिलाफ 188 करोड़ के बैंक घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. घोटाले में शामिल आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने FIR दर्ज की है. जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम ने आज इनकी तलाश में इंदौर में कई स्थानों पर छापे मारे. इंदौर के अलावा मध्यप्रदेश में कुछ अन्य स्थानों पर भी सीबीआई ने छापे मारे हैं.


चार बड़ी बैंकों के कंसोर्सियम को 188 करोड रुपए से ज्यादा का चूना लगाने के मामले में रुचि ग्लोबल लिमिटेड औरउसके तीन डायरेक्टर इंदौर के उद्योगपति उमेश सहारा, साकेत बड़ोदिया और आशुतोष मिश्रा के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की. ‌यह प्रकरण आईडीबीआई की इंदौर ब्रांच द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर कायम हुआ है. यह कंपनी रुचि ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी के रूप में अस्तित्व में है और मेटल्स, मेटल्स ओर और दालों का थोक कारोबार करती है.