राम देव बाबा की बढ़ी मुश्किलें, महामारी एक्ट के तहत दर्ज की गई FIR

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 17, 2021

योग गुरु बाबा राम देव बाबा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, चिकित्‍सकों पर टिप्पणी करना बाबा राम देव को भारी पड़ गया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा राम देव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पुलिस से की गई शिकायत पर अब कार्रवाई हुई है. रायपुर के सिविल लाइन थाना में गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. एफआइआर होने के बाद बाबा की मुश्किलें बढ़ सकती है.


जानकारी के अनुसार, आइएमए रायपुर ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई की थी. पुलिस ने जांच की थी. जांच के बाद पुलिस ने महामारी एक्‍ट के तहत गैर जमानती धाराओं में एफआइआर दर्ज किया है.