माय लेब डिस्कवरी सॉल्यूशंस, पुणे की इंदौर को सौगात

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 16, 2021

अब इंदौर में उपलब्ध होगा विश्वस्तरीय RT PCR जांच केंद्र, इंस्टा डायग्नोस्टिक्स जिनकी तकनिकी सहयोगी, विश्वविख्यात, कोवीड टेस्ट में अग्रणी, माय लैब, पुणे है।यह स्टेट ऑफ द आर्ट लेब लेब मदरहूड हॉस्पिटल के नीचे, एम आर 9, सी 21 चौराहे के पास अपनी स्थित है।


इस अवसर पर लेब के डायरेक्टर अमोल कटारिया एवम हेमंत शुक्ला ने बताया की इस लैब के शुरू होने से इंदौर वासियो को न सिर्फ कम समय में रिपोर्ट प्राप्त होगी, बल्कि, माय लैब , पुणे की किट द्वारा कोरोना के सभी वैरिएंट, जैसे अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा आदि को जाँचा जा सकेगा। माय लेब की किट की खास बात यह है की ये कोराेना के सभी जींस पर काम करेगी अतः फॉल्स नेगेटिव रिपोर्ट आने की संभावना नहीं के बराबर है।जिससे बीमारी को शुरुआती स्तर पर ही पकड़ा और इलाज किया जा सकेगा जिससे इस बीमारी की जटिलताओं से बचा जा सकेगा ।

इस मशीन पर कोविड के अलावा भी कई जाचें जो की अभी इंदौर में उपलब्ध नहीं थी, करी जा सकेगी !
इस लैब का संचालन, अनुभवी वैज्ञानिको के निर्देशन में किया जा रहा है।इस लैब में होम कलेक्शन की भी सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने लेब का निरीक्षण किया व सभी मशीनों की भी जानकारी ली।आपने बताया की कोराेना काल मै किस तरह के चैलेंजेस का सामना प्रशासन व हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ उन्होंने भी किया। आपने बताया की कोरोना से सफलता से मुकाबले करने में समय पर और सही जांच का होना बहुत महत्वपूर्ण है। आपने आशा जताई की इस लेब के आने से इंदौर वासियों को समय पर, सही जांच रिपोर्ट मिल सकेगी।आपने इंस्टा डायग्नोस्टिक एवम माय लेब डिस्कवरी सॉल्यूशंस को इंदौर को दी गई इस आधुनिक विश्व स्तरीय लेब के लिए धन्यवाद दिया।
मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह सुनील ओझा ने प्रदान किया।आभार प्रदर्शन डॉक्टर विक्रांत चिटनिस ने किया।

सादर प्रकाशनार्थ