Indore News: ब्लैक और व्हाइट के बाद अब ग्रीन फंगस की एंट्री, इंदौर में मिला पहला मरीज

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 16, 2021

कोरोना वायरस का खतरा देशभर में अब कम हो गया है. लेकिन ब्लैक और फंगस का संक्रमण अब भी लगातार जारी है. हाल ही में मध्यप्रदेश के इंदौर में ग्रीन फंगस का पहला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां के अरविंदो अस्पताल में 34 वर्षीय एक शख्स के फेफड़ों और साइनस में एस्परगिलस फंगस मिला. इस शख्स का इलाज अब मुंबई में चल रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि यह संक्रमण ब्लैक और व्हाइट दोनों फंगस से बेहद खतरनाक है.

जानकारी के मुताबिक, इंदौर के माणिक बाग रोड पर रहने वाले विशाल श्रीधर को कुछ दिन पहले कोरोना हुआ था. ठीक होने के बाद वह घर गए, लेकिन पोस्ट कोविड लक्षणों के चलते उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उनके फेफड़ों और साइनस में एस्परगिलस फंगस मिला, जिसकी पहचान ग्रीन फंगस के रूप में हुई. डॉक्टरों ने बताया कि विशाल के फेफड़ों में 90 फीसदी संक्रमण हो गया, जिसके बाद उन्हें चार्टर्ड प्लेन से मुंबई भेजा गया. अब हिंदुजा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.