टीकाकरण में इंदौर देश में दूसरे नंबर पर

Share on:

इंदौर : स्वछता में अपनी अलग पहचान बना चुके शहर इंदौर ने कोरोना महामारी के टीकाकरण में भी अपनी पहचान बना ली है। जी हाँ, आपको जानकार ख़ुशी होगी की आपके शहर इंदौर ने देश में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है जहां कोरोना के टीके सबसे ज्यादा लगाये गये है। वहीं पहले नम्बर पर 50 प्रतिशत आबादी को टीके लगा कर कोलकाता सबसे आगे है और 48% आबादी के साथ टीकाकरण में इंदौर देश में दूसरे नंबर पर है।

आपको बता दे कि इंदौर में रोज औसतन 15 हजार डोज लग रहे हैं। यही रफ्तार रही तो पहले डोज का लक्ष्य सितंबर तक पूरा हो पाएगा। वहीं अगर पात्र आबादी की बात की जाए तो अभी तक सिर्फ 8% को ही दोनों डोज लगे हैं। कुल वैक्सीन डोज 18 साल से अधिक उम्र वाली पात्र आबादी, 28 लाख- इसमें से 13.51 लाख यानी 48 फीसदी को पहला डोज लग गया, वहीं दूसरा डोज 2.29 लाख लोगों को ही लगा।

कुल वैक्सीन डोज 15 लाख 80 हजार हो चुके हैं। सबसे ज्यादा वैक्सीन वाले शहर बेगंलुरू- 45 लाख, मुंबई-41 लाख, पुणे- 33.50 लाख, अहमदाबाद- 28.4 लाख, चेन्नई- 23.50 लाख, कोलकाता 24 लाख, जयपुर-21.6 लाख, नार्थ-24 परगना- 20.4 लाख, सूरत 19.7 लाख, ठाणे- 19.40 लाख व फिर इंदौर-16.30 लाख (आंकड़े कोविड 19 वेबसाइट से लिए गए हैं)