दिल्ली के मौसम में इस साल असामान्य बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 1976 के बाद 20 मई को सबसे अधिक एक दिन की बारिश दर्ज की गई थी. इसके साथ ही दिल्ली में पिछले 13 साल में सबसे पहले मानसून पहुंचने का एक और रिकॉर्ड बन सकता है. ऐसा तब हो सकता है जब दक्षिण-पश्चिम मानसून अपनी सामान्य गति से तेज चलकर 15 जून को दिल्ली में प्रवेश कर जाए.
मीडिया रिपोर्ट में आईएमडी के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के हवाले से कहा गया है कि मानसून के 15 जून तक दिल्ली पहुंचने और 16 जून तक पूरे देश में पहुंचने की अधिक संभावना है. उनका कहना है, ‘अभी तक मानसून के दिल्ली पहुंचने की अपेक्षित तारीख 15 जून है. यह 12 दिन पहले या एडवांस में चल रहा है. हम इस पूरे सप्ताह सामान्य मात्रा की बारिश अनुमानित है. इसके कारण इस हफ्ते तापमान सामान्य से कम ही रहेगा.’