अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की शुरुआत के साथ ही रामलला के लिए भक्तों ने दिल खोलकर दान दिया है। ऐसे में सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि अकेले मंदिर निर्माण के लिए देशभर में शुरू किए गए समर्पण निधि अभियान में ही राम भक्तों ने लगभग 700 करोड़ रुपये की धनराशि समर्पित की है। जिसके बाद इस भारी भरकम राशि में से ट्रस्ट ने SBI की अयोध्या ब्रांच में 500 करोड़ की एफडी भी करवाई है।
जानकारी के मुताबिक, अब राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की नजर भारत से बाहर रह रहे विदेशी दानदाताओं पर है। ऐसे में केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद ट्रस्ट ने स्टेट बैंक आफ इंडिया के दिल्ली स्थित मुख्य ब्रांच पर अकाउंट भी खोल दिया है। साथ ही इस खाते के संचालन का दायित्व तीन लोगों को सौपा गया है। बता दे, इसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास की अस्वस्थता की स्थिति में सारा कामकाज देख रहे महासचिव चम्पत राय हैं।
विश्वस्त ट्रस्टी डाक्टर अनिल मिश्र और ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि हैं। ऐसे में इन किसी भी दो सदस्य की सहमति यानि हस्ताक्षर से ही खाते का संचालन हो जाएगा। गौरतलब है कि देशभर में 15 जनवरी से 27 फरवरी 2021 तक रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान चलाया गया था। अच्छी बात ये है कि कि देशभर में कई स्थानों पर मुस्लिमों ने भी निधि समर्पण अभियान में भाग लिया था और समर्पण भी किया है।