7वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग गंगा योगिक, सांटिफिक एंड स्प्रिचुअल फाउंडेशन और निशा जोशी योग अकादमी, इंदौर द्वारा 8 दिवसीय फ्री ऑनलाइन व्याख्यान शाला का आयोजन किया जा रहा है l जिसमे “होलिस्टिक हेल्थ ऑन डिफ्रेंट आस्पेक्ट एंड एलिमेंट ऑफ थेरेपेटिक योग”विषय पर अलग- अलग व्याख्याता 8 दिन तक अपने विचार रखेंगेl इस वेबिनार मे प्रो. डॉ. कामाख्या कुमार जी, एच. ओ. डी. ऑफ योग विभाग, संस्कृति यूनिवर्सिटी, हरिद्वार।प्रो. डॉ. राजीव चौधरी, एच. ओ. डी. डिन स्टूडेंट वेलफेअर, पण्डित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी, रायपुर।
प्रो. डॉ. मृत्युंजय राठौर, डिपार्टमेंट ऑफ एनाटॉमी , ऑल इंडिया स्टूडेंट ऑफ मेडिकल साइंस, रायपुर।प्रो. डॉ. प्रद्युमन शेखावत, एच. ओ. डी. डिपार्टमेंट योगा एंड साइंस ऑफ लिविंग, जैन विश्वभारती ,राजस्थान। प्रो.डॉ. एस. एस. शर्मा, एच. ओ. डी. डिपार्टमेंट ऑफ योगा, डी. ए. वी. वी. इंदौर।प्रो. डॉ. गुनीत मूँगा, एच. ओ. डी. ऑफ योगा डिपार्टमेंट ,पैसेफिक यूनिवर्सिटी, उदयपुर। प्रो.डॉ. सुधांशु वर्मा, असिस्टेंट प्रो.इन डिपार्टमेंट ओफ़ योगिक साइंस ,शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नॉएडा, यू. पी. शामिल होंगे l
वेबिनार मे विशेष अतिथि के तोर पर नारायण कुमार फड़,फाउंडर प्रेसिडेंट इंटरनेशनल, एडुकेट इनोवेटीव समिट, इंडिया, शामिल होंगे साथ ही गेस्टहाउस ऑफ ऑनर के तोर पर आचार्य प्रतिष्ठा जी, डारेक्टर ऑफ मोक्ष्यातन योग संस्थान।डॉ जी. डी. शर्मा , रजिस्ट्रार पतंज़ली योग यूनिवर्सिटी ।प्रो. जी. ए. घनश्याम , इंचार्ज एस. एल. क्यु. ए. सी. डारेक्टर ऑफ हायर एजुकेशन, छत्तीसगढ़ ।हरीनारायण चारि मिश्र,आई. जी. ऑफ इंदौर २१ जून को मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे l निशा जोशी योग अकादमी की डारेक्टर डॉ. निशा जोशी 21 जून को सुबह 7 -8 योग अभ्यास करायेंगी और साइंटिफिक एप्लिकेशन ऑफ योगा ,फ़ास्ट रिकवरी फ्राम कोविद 19, पर अपने सुझाव भी देंगी l
यह पुरा आयोजन जनसाधारण को योग के वैज्ञानिक पक्षों की जानकारी देने तथा स्वास्थ लाभ देने के उद्देश्य से निशुल्क किया जा रहा है इसमें ११०० से अधिक देश – विदेश के प्रतिभागीयो ने अपना पंजीयन करवाया हैं । इस कार्यक्रम में फ़ीड्बैक फ़ॉर्म भरने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा । इस कार्यक्रम में नि:शुल्क पंजीयन करवाने के लिए निम्न no पर सम्पर्क कर सकते हैं – 8369900466
8815226623
यह कार्यक्रम निशा जोशी योग अकादमी के FB पेज पर १४ जून से २१ जून तक live किया जाएगा ।