Indore News: पेट्रोल, डीजल मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेस पार्टी का पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन

Mohit
Published on:

इंदौर~:अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के निर्देश पर मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के आव्हान पर आज शहर काँग्रेस ने इंदौर के सभी पेट्रोल पम्पो पर पेट्रोल,डीजल के बेहताशा मूल्य वृद्धि एवं बढ़ती महँगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया।
कांग्रेस जनों ने रीगल चौराहा स्तिथ पैट्रोल पम्प पर काले कपड़े पहनकर हाथों में पोस्टर,बेनर एवं काँग्रेस पार्टी का झंडा लेकर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा,शहर काँग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल, विधायक श्री संजय शुक्ला,विशाल पटेल, पूर्व विधायक अश्विन जोशी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आज पूरे देश में हाहाकर मची हुवी है,एक तरफ कोरोनो से जनजीवन अस्तव्यस्त है,दूसरी तरफ भाजपा की सरकारों ने पेट्रोल,डीजल के साथ खाद्य तेलों आवश्यक रोज मर्रा की वस्तुओं के दाम आसमान पर चढ़ा दिए है,आज गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारो की आर्थिक रूप से कमर टूट गई है,घर का बजट रोज ब रोज बिगड़ता जा रहा है,सरकार मस्त है,जनता त्रस्त है,लेकिन सत्ता पक्ष के कान पर जूं तक नही रेंग रही है।

शहर काँग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज पेट्रोल डीजल एवं बढ़ती महँगाई के विरोध में शहर काँग्रेस द्वारा इंदौर के सभी 100 से अधिक पेट्रोल पम्पो पर प्रदर्शन किया,बाकलीवाल ने कहा कि पेट्रोल 105 खाद्य तेल 200 के पार हो गया है,कोरोनो माहमारी से जनता परेशान है ,और भाजपा सरकार जनता को राहत देने की बजाय उस पर आर्थिक बोझ दे रही है। आम जनता का जीना मुश्किल होता जा रहा है।सरकार के पास राहत देने के कोई उपाय नही है,भाजपा सरकार पूरी तरह से असफल हो गई है।अगर सरकार ने महँगाई पर लगाम नही लगाया तोह काँग्रेस पार्टी और जंगी प्रदर्शन करेंगी।

प्रदर्शन के दौरान पेट्रोल पम्पो पर आए पेट्रोल डलवाने वालो का फूल माला से सम्मान किया बाकलीवाल ने कहा कि आज 105 रु लीटर में जो पेट्रोल डलवा रहा है,वह बहुत हिम्मत वाला है,हम उनका सम्मान करते है इस अवसर पर राजेश चौकसे,देवेंद्र यादव ,शशि यादव,राकेश यादव,जौहर मानपुरवाला आदि उपस्थित थे।।।