श्रीलंका दौरा: टीम इंडिया का ऐलान, कप्तान बने शिखर धवन, नए खिलाडियों को भी मिला मौका

Ayushi
Published on:

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का हाल ही में ऐलान हो गया है। बताया जा रहा है कि 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन करेंगे। साथ ही भुवनेश्वर कुमार का उपकप्तान बनाया गया है। इस दौरान कई युवा खिलाडियों को टीम में जगह मिली है। इसमे देवदत पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, चेतन सकारिया जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

साथ ही नीतीश राणा, कृष्णप्पा गौतम को भी पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है। वहीं मनीष पांडे, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है। बता दे, वरुण चक्रवर्ती को एक बार फिर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में पहले भी दो बार इस गेंदबाज का नाम टीम इंडिया में शामिल किया गया है लेकिन खराब फिटनेस के चलते वो अबतक डेब्यू नहीं कर सके. बड़ी खबर ये भी है कि राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच होंगे।

जानकारी के मुताबिक, श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया- शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, दीपक पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज- इशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशओर और सिमरजीत सिंह। है