डोमिनिका सरकार का मेहुल चोकसी को बड़ा झटका, किया प्रतिबंधित अप्रवासी घोषित

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 10, 2021

भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी की मुश्किल बढ़ती जा रही हैं. अब डोमिनिका ने चोकसी ने प्रतिबंधित अप्रवासी घोषित कर दिया है. अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार चोकसी पर डोमिनिका में अवैध तरीके से घुसने का आरोप लगाया गया है. डोमिनिका के राष्ट्रीय सुरक्षा और गृह मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, मेहुल चोकसी को 25 मई को एक प्रतिबंधित अप्रवासी घोषित किया गया था. मंत्रालय ने पुलिस को आप्रवासन और पासपोर्ट अधिनियम की धारा 5(1)(1) के तहत चोकसी को ‘डोमिनिका के राष्ट्रमंडल से हटाने’ का निर्देश दिया था.


रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय ने उसी दिन चोकसी को एक अलग नोटिस भी भेजा, जिसमें भगोड़े कारोबारी को बताया गया कि उसे ‘डोमिनिका में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.’ नोटिस में कहा गया है कि पुलिस को निर्देश दिया गया है कि ‘आपको वापस भेजने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करें.’ डोमिनिका की सरकार की ओर से भेजी गई नोटिस चोकसी के वकील विजय अग्रवाल के उस दावे को खारिज करती है जिसमें कहा गया था कि उनका मुवक्किल प्रतिबंधित अप्रवासी नहीं है और उसका अपहरण हुआ था.