मुंबई में समय से पहले मानसून की बारिश शुरू हो गई है. सुबह से ही बारिश हो रही है, जिससे सड़कों पर पानी का जमाव हो गया है. इसका सीधा असर ट्रैफिक पर पड़ा है. जगह-जगह लंबा जाम लगा है. इस बीच मौसम विभाग ने मुंबई में हाई-टाइड की आशंका भी जाहिर की है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने कहा कि अरब सागर में दोपहर के आसपास चार मीटर से अधिक की ऊंची लहरें उठने की संभावना है.
आईएमडी मुंबई के उप महानिदेशक डॉ. जयंत सरकार ने बताया कि मानसून मुंबई पहुंच गया है. मुंबई में मानसून के पहुंचने की तारीख 10 जून थी, लेकिन इस बार समय से एक दिन पहले मानसून पहुंचा है. आईएमडी के अनुसार, दक्षिण मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाली कोलाबा वेधशाला में पिछले 24 घंटों में 77.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि सांताक्रूज वेधशाला में 59.6 मिमी. बारिश दर्ज की गई.
बारिश का लोकल ट्रेन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन पटरियों पर पानी भरा हुआ है. बारिश के कारण बेस्ट की कुछ बसों के रूट में बदलाव किए गए हैं. हालांकि, अंधेरी सबवे पर बारिश का पानी जमा हो जाने के बाद यहां ट्रैफिक बंद कर दिया गया है.