भारत में कुछ ऐसे गांव है जहां कई अनोखी चीज़े देखी जाती है. ऐसा ही एक गांव है जहां लोग दूध खरीदते या बेचते नहीं हैं. अगर किसी व्यक्ति को दूध की ज़रूरत होती है, तो वह उसे मुफ्त में ही मिल जाता है. यहां तक कि ग्रामीणों को एक लीटर दूध की कीमत का भी अंदाजा नहीं है. दरअसल, यह गांव आंध्र प्रदेश के गंजीहली में है और मुफ्त दूध का यह रिवाज सालों से चला आ रहा है.
कुर्नूल जिले के गोनगंडला मंडल के 1100 परिवारों वाले गंजीहली गांव में 4750 लोग रहते हैं. यहां 120 गाय और 20 भैंस हैं. इनके मालिक हर रोज करीब एक हजार लीटर दूध का उत्पादन करते हैं. खास बात है कि इस उत्पादन को डेयरी या लोगों को बेचा नहीं जाता है. साथ ही ग्रामीण इसे खरीदते भी नहीं हैं. यहां दूध बगैर किसी भुगतान के दिया जाता है. ग्रामीण सालों से इस नियम को मान रहे हैं.