अब CBI कर्मियों का बदलेगा ड्रेस कोड, प्रमुख ने बदले ये नियम

Mohit
Published on:

सीबीआई के नए निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने एजेंसी के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ड्यूटी पर रहने के दौरान वे औपचारिक परिधान (फॉर्मल्स) पहनें और सामान्य पहनावे की अनुमति नहीं दी जाएगी. यानी ड्यूटी के दौरान सीबीआई कर्मी न तो जिंस पहन सकेंगे और न ही टी-शर्ट. इसके साथ-साथ उन्हें दाढ़ी रखने पर भी पाबंदी लगाई गई है.

उप निदेशक प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि “सभी पुरुष कर्मी पतलून, कॉलर वाली कमीज और फॉर्मल जूते पहनेंगे तथा सही से दाढ़ी बनाकर आएंगे, वहीं महिला कर्मी सूट, साड़ी, फॉर्मल शर्ट तथा ट्राउजर पहन सकेंगी. आदेश में कहा गया, ‘दफ्तर में जीन्स, टी-शर्ट, स्पोर्ट्स शूज, चप्पल और अनौपचारिक परिधान पहनकर आने की अनुमति नहीं है.”