कोरोना महामारी के चलते आई दूसरी लहर से हर तरफ आतंक मचाया हुआ है जिसकी वजह से अब कर कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है। लेकिन अब इन्हें धीरे-धीरे खोला जा रहा है। वहीं अब दिल्ली सरकार धीरे-धीरे अनलॉक कर रही है। इसका ऐलान सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद किया है। उन्होंने बताया है कि ऑड-इवन फॉर्मूले से बाजार खुलेंगे। अब कोरोना की स्थिति अब काफी कंट्रोल में हैं. सीएम ने साथ ही मेट्रो ट्रेन सेवा की शुरुआत करने का भी ऐलान किया है।
आपको बता दे, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ये ऐलान किया कि सोमवार को 5 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन कई रियायतें दी जा रही हैं। दिल्ली में बाजार और मॉल ऑड-इवन फॉर्मूले से खोले गए हैं। साथ ही सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए के 100 फीसदी ऑफिसर काम करेंगे। प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी मैन पावर के साथ खुल सकेंगे। स्टैंड अलोन शॉप हर रोज खुलेगी।
उन्होंने ये भी बताया है कि दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू होगी। अगले हफ्ते कोरोना के हालात देखकर उसके मुताबिक रियायत देंगे। वहीं उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के लिए कल 6 घंटे तक तक बैठक की है। तीसरी लहर में कोरोना के मामले 37 हजार प्रतिदिन तक पीक मानकर तैयारी करेंगे। बेड, ऑक्सीजन, दवा और आईसीयू की कितनी जरूरत होगी, इसका आकलन किया जा रहा है।
बच्चों के लिए कितने आईसीयू बेड की जरूरत होगी, इसका भी आकलन कर तैयारी की जा रही है। अगली लहर में ऑक्सीजन की कमी के कारण त्राहिमाम न मचे, इसलिए 420 टन ऑक्सीजन के लिए स्टोरेज तैयार कर रहे हैं। साथ ही 150 टन ऑक्सीजन के प्रोडक्शन के लिए प्लांट शुरू करेंगे। इसमें 18 महीने का समय लगेगा।
आगे उन्होंने बताया है कि 25 ऑक्सीजन टैंकर खरीदे जा रहे हैं। छोटे-छोटे 64 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत का भी आंकलन किया जा रहा है। वहीं दवाओं के लिए अफरा-तफरी मच जाती थी। तेजी से दवाएं भेजी जा रही हैं। वहीं अब उन डॉक्टर्स की टीम बनेगी जो कोरोना संक्रमितों को दवा के लिए सुझाव देंगे। एक्सपायरी के हिसाब से दवा का भी स्टॉक तैयार कर रहे हैं। दो जीनोम लैब भी बनाई जा रही है।