कोरोना को मात देने के बाद फिर अस्पताल में भर्ती हुए मिल्खा सिंह, ऑक्सीजन लेवल गिरा

Mohit
Published on:

कोरोना वायरस को मात देने के चार दिन बाद एक बार फिर मिल्खा सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ख़बरों के मुताबिक, मिल्खा सिंह का ऑक्सीजन लेवल गिरा है और उन्हें चंडीगढ़ के PGIMER अस्पताल में गुरुवार दोपहर को भर्ती कराया गया. मिल्खा के बेटे और गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने इस खबर की पुष्टि की है. बता दें मिल्खा सिंह मोहाली के अस्पताल में 6 दिन भर्ती रहे थे. इसके बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ था और वो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन गुरुवार को एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ी है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक जीव मिल्खा सिंह ने अपने पिता के आईसीयू में होने की बात कही है. जीव मिल्खा सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘हां मेरे पिता PGIMER अस्पताल में आज भर्ती हुए हैं.’