मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश अगले 24 घंटे का येलो अलर्ट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: June 27, 2020

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के एक बड़े हिस्से में इन दिनों झमाझम बरसात हो रही है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश के एक बड़े हिस्से में भारी बरसात और बिजली गिरने-चमकने की चेतावनी दी है.


मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, सागर, शहडोल, उज्जैन, होशंगाबाद एवं भोपाल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई.

वर्षा के प्रमुख आंकड़े –

बीते 24 घंटों में भोपाल में 5, बड़वाह, सोनकच्छ, धार, खातेगांव में 11, देपालपुर, नौगांव में 10, पानसेमल में 9, बड़नगर, पन्ना में 8, बीना, कटनी, मुगावली, तिरला, भैंसदेही में 7, सेंधवा, अमला, ब्यावरा, भीमपुर, कुरवई, अशोकनगर, उदयनगर, निवास में 6, गुनौर, सिवनीमालवा, गुना, कन्नौद, बागली, टोंकखुर्द, महीदपुर और भगवानपुरा में 5 सेमी बरसात दर्ज की गई. मध्यप्रदेश में

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में रीवा, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बरसात होगी.