इंदौर: कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि विभिन्न अस्पतालों के द्वारा मरीजों के साथ मनमानी वसूली का सिलसिला जारी है। ऐसे में जरूरी है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा अस्पतालों की ज्यादा वसूली की शिकायत के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाना चाहिए।
विधायक शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे एक पत्र में कहा है कि जिस तरह से प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन चलाई जा रही है और उसका टोल फ्री नंबर जारी किया गया है । उसी तरह से अस्पतालों के द्वारा की जा रही लूट की जनता शिकायत कर सके। इसके लिए भी एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाना चाहिए।
विधायक शुक्ला ने कहा कि सरकार के द्वारा चाहे कितनी भी इलाज की दरें तय कर दी जाए । उसके बाद भी अस्पतालों के द्वारा मरीजों के इलाज के नाम पर उनके परिजनों से मनमानी वसूली की जा रही है । कोरोना के संक्रमण काल में जहां कई डॉक्टरों के द्वारा मानवीय सेवा के गर्व करने लायक उदाहरण प्रस्तुत किए गए हैं तो वही अस्पतालों के संचालकों के द्वारा मरीजों से लूटपाट किए जाने के कीर्तिमान भी बनाए गए हैं। अब ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि सरकार की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर जारी हो जाए। ताकि सरकार को भी यह संज्ञान में रहे कि पूरे प्रदेश में कई अस्पतालों के द्वारा किस तरह से मरीजों के परिजनों का खून चूसने का काम किया जा रहा है। इस संबंध में जब जनता की ओर से शिकायतें आएगी तो फिर चिकित्सा को सेवा के माध्यम के बजाय कमाई का धंधा बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का रास्ता साफ हो सकेगा।