इंडेक्स अस्पताल की ब्लड बैंक की टीम ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 1, 2021

इंदौर: कोरोना का संकट प्रदेश में अभी भी जारी है। अस्पतालों में अभी भी गंभीर मरीज आ रहे है। इन गंभीर मरीजों को सबसे ज्यादा रक्त और प्लाज्मा की आवश्यकता पड़ रही है। इसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए इंडेक्स अस्पताल एंड मेडिकल कॉलेज ने सकारात्मक भूमिका निभाई है। रक्त और प्लाज्मा की कमी को दूर करने के लिए इंडेक्स अस्पताल की ब्लड बैंक टीम के द्वारा ज़ाकिर हुसैन कम्युनिटी हॉल जूना रिसाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 111 लोगों ने रक्तदान दिया। इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया एवं वाइस चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया ने सभी रक्तदान करने वाले नागरिकों को धन्यवाद दिया।


ज़ाकिर हुसैन कम्युनिटी हॉल में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए रक्तदान शिविर आयोजित करवाया गया है। आने वाले समय में भी इंडेक्स अस्पताल की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित करवाए जाएंगे और यह रक्त अस्पताल में मरीजों को निःशुल्क दिया जाएगा।

इनका रहा सहयोग

यह शिविर असिस्टेंट मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ अजय सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। शिविर में डॉ. अरुण सक्सेना (ब्लड बैंक एचओडी), डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. शिंदे, पैथॉलॉजिस्ट टेक्नीशियन इमरान खान, आरिफ मंसूरी का विशेष सहयोग रहा। साथ ही पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता एवं क्षेत्रीय पार्षद का भी इस शिविर को आयोजित करवाने में विशेष सहयोग रहा।

एडिशनल डायरेक्ट आरसी यादव ने कहा कि रक्तदान महादान है, हर किसी को करना चाहिए। दान किया हुआ रक्त किसी की जिंदगी को बचाने के काम आ सकता है। इसलिए लोगों को उत्साह से रक्तदान करना चाहिए।