काशी विश्वनाथ धाम में बड़ा हादसा, मकान गिरने की वजह से दो मजदूरों की मौत, कई घायल

Mohit
Published on:

निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ धाम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आज यानी मंगलवार को सुबह जर्जर हो चुके दो मंजिला मकान के गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में विश्वनाथ कॉरिडोर में कार्य करने वाले छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, विश्वनाथ कॉरिडोर में काम करने वाले ये मजदूर जर्जर मकान में अस्थायी तरीके से रहते थे. मंगलवार तड़के मकान अचानक भरभरा कर गया, जिसके मलबे में सभी मजदूर दब गए. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया.