कोरोना संक्रमण के मामलों गिरावट तेज, 24 घंटे में सामने आए 1.26 लाख नए केस

Share on:

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार कम होता दिखाई दे रहा है. हालांकि अभी भी एक लाख के पार नए मामले सामने आ रहे है. वहीं मौत का आंकड़ा अब भी अभी रफ़्तार पकडे हुए हैं. जानकारी के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 26 हजार 698 नए मामले पाए गए. इस दौरान 2782 लोगों की मौत हुई. वहीं सोमवार को 2 लाख 54 हजार 975 लोग ठीक भी हुए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई दिनों से रोजाना केसों में 10 हजार के आसपास की कमी देखी जा रही है. अगर आने वाले 10 दिनों तक भी यही ट्रेंड रहा तो 10 जून के बाद देश में रोजाना 50 हजार से भी कम केस आएंगे. इसके बाद आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और कम होता जाएगा.