इंदौर : कोरोना के इस संक्रमण काल मे नेता से ले कर अभिनेता तक ,सब संक्रमण पीड़ितों के लिए आगे आ रहे है। इंदौर की एक 11 साल की बालिका ने भी कोरोना की वेक्सीन लगावाने के लिए पोर्टल पर स्लाट बुक करने में आ रही असुविधा को देखते हुए कैसे और कहाँ वेक्सीन का स्लाट बुक करें इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के कारण कि अपनी क्रिएटिविटी के लिए चर्चा में आई अवनि यादव इंदौर के सेंट रेफियल स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा है।
अवनि का मानना है कि कोरोना की इस महामारी में सभी को एक दूसरे की मदद करना चाहिए। फिर वो मदद किसी भी तरीके से हो। जब मैंने देखा की अनेक लोग टिकाकरण के लिए उचित जानकारी के अभाव में अपने स्लाट बुक नही कर पाने के कारण निराश हो रहे है तो मैंने उन्हें जानकारी देने के लिए एक गाइड वाला वीडियो बनाया है। जिसके अनुसार अब आसानी से स्लाट बुक कर टीकाकरण करवा रहे है . अवनी अपने नवीन यादव की बिटिया है .