इंदौर- भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे ने आज जिला प्रशासन को कुछ सुझाव देते हुए कहा कि शहर में चाय नाश्ते की दुकानों को सुबह 6 से 10 के बजाए सुबह 7 बजे से 12 बजे तक खोला जाना चाहिए। क्योंकि यही समय लोगों के चाय नाश्ते का होता है। 8 बजे तक चाय नाश्ते के लिए लोग नहीं आते हैं। वही श्री मोघे ने जिला प्रशासन को सुझाव दिया है कि शहर के प्रमुख मंदिरों को अब धीरे धीरे खोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में कुछ मंदिरों को प्रयोग के तौर पर खोलना चाहिए और अगर इसके अच्छे परिणाम मिले तो इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए। वही श्री मोघे ने पुलिस द्वारा चौराहे चौराहे पर की जा रही चेकिंग को बंद करने की भी सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में लोग वैसे ही काफी परेशान हैं इस तरह की कार्यवाही से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बेहतर हो कि पहले लोगों को पुलिस द्वारा जागरूक किया जाना चाहिए उसके बाद ही अगर लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने पर ध्यान ना दें तब ही कार्यवाही की जानी चाहिए।