तीसरी लहर से बच्चों को बचाने की तैयारी शुरू, सदस्यों द्वारा बांटे गए आहार पैकेट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 25, 2021

इंदौर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संभावित कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु जरूरी तैयारियां अभी से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेषज्ञ द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस लहर से बच्चों के प्रभावित होने कि आशंका रहेगी।


मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में प्रशासन का पूर्ण रुप से सहयोग करते हुए इंदौर के किसी भी बच्चे को कोरोना की तीसरी लहर ओर कुपोषण से प्रभावित नही होने देने का संकल्प लेते हुए जन अभियान परिषद द्वारा “मैं कोरोना वॉलिंटियर” अभियान के तहत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।तीसरी लहर से बच्चों को बचाने की तैयारी शुरू, सदस्यों द्वारा बांटे गए आहार पैकेट

जन अभियान परिषद से जुड़ी संस्था कृष्णसखी ओर सहयोगी संस्थाओ के माध्यम से “मैं कोरोना वॉलिंटियर” तथा कुपोषण मुक्त अभियान के तहत परिषद के सदस्यों द्वारा अब तक इंदौर में 2245 बच्चों के पंजीयन किए जा चुके हैं। इस अभियान को तीन श्रेणियों में बांटा गया है जिसमें प्रथम श्रेणी मे 6 महीने से लेकर 1.5 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को घर पर बना सेरोलेक दिया जाएगा। जिसका वे एक महीने तक उपयोग कर पाएंगे। दूसरे चरण में 1.5 वर्ष से 4 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को जन अभियान परिषद के सदस्यों द्वारा पोष्टिक दलिया दी जाएगी जिसका उपयोग 14 दिनों तक किया जा सकेगा। तीसरे चरण में 4 वर्ष से बड़े बालक -बालिकाओं को प्रोटीन युक्त दलिया दी जाएगी जिसका वे 14 दिनों तक प्रतिदिन उपयोग कर सकेंगे।

मंगलवार से सदस्यों द्वारा पंजीकृत किए गए बच्चो तक “आहार” पैकेट पहुचाने के कार्यो को कोरोना प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन करते हुए शुरू किया जाएगा। परिषद द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य के तहत जिले के 10 हजार बच्चो तक यह आहार पहुचाना सुनिश्चित किया जाएगा साथ ही इन सभी बच्चो की डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।