16 साल की टिकटोक स्टार सिया कक्कड़ ने की खुदखुशी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: June 25, 2020
नई  दिल्ली-
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर आई है। 16 साल की टिक-टॉकर सिया कक्कड़ ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली है।हलाकि फोटोग्राफर विरल भयानी के पोस्ट के मुताबिक, वह कल रात तक अच्छे मूड में थीं।वही लॉकडाउन के दौर में इरफान खान, ऋषि कपूर जैसे प्रख्यात और दिग्गज अभिनेताओं को खोने के बाद, हमने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के माध्यम से असामयिक और बहुत दुर्भाग्यपूर्ण मौत देखी।
अब, हम सुनते हैं कि 16 वर्षीय टिकटोक स्टार सिया कक्कड़ ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
वही विरल ने सिया के मैनेजर अर्जुन सरीन से इस बारे में बात की। मैनेजर ने बताया कि बुधवार रात को उनकी एक गाने के सिलसिले में सिया से बात हुई थी। वह अच्छे मूड में और एकदम ठीक थीं। उनके मैनेजर को भी नहीं पता कि आखिर क्या हुआ जिसकी वजह से सिया ने ये कदम उठाया।बता दे की सिया ने 20 घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर अपने डांस की वीडियो स्टोरी पोस्ट की थी। सिया के टिकटोक में एक मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स थे और 112हज़ार से ज्यादा इंस्टाग्राम में फॉलोवर्स थे |
5 दिन पहले सिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जो कि एक डांस वीडियो था | . इस डांस वीडियो में वह पंजाबी गाने पर डांस करती दिखी थीं. सिया कक्‍कड़ प्रीत विहार (नयी दिल्‍ली) की रहनेवाली थीं|  वह टिकटॉक के अलावा इंस्‍टाग्राम , स्‍नैपचैट और यूट्यूब पर  अपने वीडियोज शेयर करती थीं|