Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के निर्देश अनुसार वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समिति का गठन किया गया है इसमें समिति के सदस्यों की विधानसभा एवं वार्ड वार बैठक ली जा रही है इसी क्रम में आज वार्ड क्रमांक 42 एवं 43 के समिति सदस्यों के साथ विधायक श्री महेंद्र हार्डिया, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, पूर्व सभापति श्री अजय सिंह नरूका, पूर्व एमआईसी मेंबर श्री दिलीप सिंह शर्मा, अपर आयुक्त संदीप सोनी व अन्य की उपस्थिति में साकेत उद्यान साकेत नगर में बैठक संपन्न हुई।

विधायक श्री महेंद्र हार्डिया ने कहा कि स्तरीय संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों का कोरोना रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका है और आपकी जिम्मेदारी है कि कोरोना संक्रमण के फैलने को रोकने के लिए आप सभी घर घर जाकर निगम जिला प्रशासन की टीम के साथ सर्वे करें एवं जो कोरोना से संक्रमित है उन्हें समझाइश देकर मां अहिल्या कोविड-केयर केयर सेंटर राधा स्वामी या अस्पतालों में भेजें ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि आप सभी के सहयोग से एवं जिला एवं निगम प्रशासन की टीम के साथ समन्वय कर कोरोना के फैलाव को रोका जा सकता है। इसके लिए आप सभी घर घर जाकर सर्वे करें एवं लोगों को समझाइए देखिए अगर उनके परिवार में कोई सदस्य कोरोना से संक्रमित है तो उसे मां अहिल्या कोविड-केयर सेंटर में शिफ्ट करें ताकि वहां उपलब्ध डॉक्टर से मरीज को अच्छा इलाज मिल सके ! नगर निगम के जोनल अधिकारी के साथ ही सीएसआई, सहायक राजस्व अधिकारी क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर संक्रमित को शिफ्ट करने का कार्य करें।

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने कहां की आपके क्षेत्र में अगर कोरोना का संक्रमण फैल रहा है तो निगम के जोनल अधिकारी अपने जोन की टीम के साथ ही सहायक राजस्व अधिकारी, सीएसआई एवं क्षेत्रीय एनजीओ टीम एवं वार्ड प्रभारी के साथ अपने अपने क्षेत्र में उपलब्ध डाटा के अनुसार संक्रमित मरीजों को जनप्रतिनिधियों के साथ समझाइश देकर मां अहिल्या कोविड-केयर सेंटर में शिफ्ट करें एवं लोगों को समझाइए कि संक्रमण को फैलने के लिए रोकने के लिए जरूरी है एवं उस क्षेत्र को जहां से संक्रमण फैल रहा है वहां जरूरी हो तो बेरीगेट लगाकर बंद करने की कार्यवाही भी क्षेत्रीय एसडीएम, तहसीलदार के साथ समन्वय कर करें।

इसके साथ ही आयुक्त सुश्री पाल ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपके क्षेत्र में जो भी संक्रमित क्षेत्र है उस क्षेत्र को सैनिटाइजेशन लगातार समय-समय पर करते रहें एवं क्षेत्रीय एसडीएम के साथ समन्वय कर कैंटोनमेंट एरिया में सैनिटाइजेशन यहां सफाई व्यवस्था का ध्यान रखें !