कोरोना से प्रभावित परिवारों की मिलकर करें मदद

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 19, 2021

इंदौर : संस्था सार्थक विगत कई वर्षों से जरूरतमंद लोगों को रोजगार दिलाने में प्रयासरत है। और वर्तमान समय में कोरोना के इस विपरीत परिस्थिति में अनेक परिवारों के समक्ष रोजगार का संकट भी खड़ा हो गया है। मन द्रवित हो जाता है जब सुनते हैं कि कोरोना के कारण अनेक परिवारों में असामयिक मृत्यु के कारण अब आर्थिक आय अर्जित करने वाला कोई सदस्य नहीं बचा, ऐसी विकट स्थिति में उस परिवार के किसी एक योग्य व्यक्ति को रोजगार अथवा कार्य उपलब्ध करवाना हमारी जिम्मेदारी है।


मैं व्यक्तिगत रूप से आग्रह करता हूं, कि ऐसे जरूरतमंद परिवार हमारे हेल्पलाइन नम्बर पर स्वयं संपर्क कर सकते हैं, अथवा इस तरह के परिवारों की जानकारी हम तक पहुंचाएं। ऐसे आवश्यकता वाले परिवार में से किसी एक व्यक्ति को रोजगार अथवा कार्य उपलब्ध हो सके इसका हम पूरा प्रयास करेंगे। जरूरतमंद लोगों की सेवा ही हम सबके जीवन का मूल लक्ष्य है।

आशा है आप सभी का सहयोग प्राप्त होगा। हेल्पलाइन नम्बर 8770160628 पर संपर्क कर सकते है। संपर्क करने का समय प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक।