सनावद और मुदी गांव पहुंचे BJP नेता कृष्णमुरारी मोघे, मास्क सहित अन्य सामग्री की भेंट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 19, 2021

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे बड़वाह, भीकनगांव,खरगोन,बड़वानी दौरे के बाद सनावद व मुंदी दौरे पहुचे जहां सरकारी अस्पताल में स्थानीय लोगों की अपेक्षा के अनुरूप ऑक्सीजन मशीन भेंट कीl साथ ही पीपीटी,किट,मास्क, हैंड ग्लोब्स, फेसशील्ड सहित सुरक्षा किट स्थानीय डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ सहित स्वास्थ्य कोरोना वालियर्स को भी भेंट की उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता जे पी मूलचंदानी भी साथ में थे।


मूलचंदानी ने बताया कि इन दिनों मोघे ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरण अभियान चला रहे हैं हमने देखा कि कोरोना की दूसरी लहर में ग्रामीण इलाके ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं उन इलाकों में पहुंचकर वे बता रहे हैं कि कोरोना के प्राइमरी लक्षण जैसे ही किसी को दिखे वह तुरंत जांच कराएं एवं उसकी दवाई ले,सरकार की तरफ से जांच और दवाइयां निशुल्क प्रदान की जा रही है साथ ही मोघे द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में ऑक्सीजन मशीन भी भेंट की जा रही है जिससे यदि कोई पेशेंट को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है तो वही उसकी पूर्ति हो सके एवं गांव के अस्पतालों में ही मरीज का उचित उपचार हो व वह स्वस्थ हो सके।

देखने में यह आया है कि ग्रामीण इलाकों के लोगों में जांच में देरी से संक्रमण बहुत बढ़ जाता है जिससे वह गंभीर अवस्था में पहुंच जाता है यदि प्रारंभिक तौर पर ही उसकी जांच व इलाज हो जाए तो अधिकतर मामलों में वह कोरोना की जंग को जीत लेता है। उसी अभियान की श्रंखला में आज कृष्णमुरारी मोघे सनावद व मुंदी ग्रामीण इलाकों में पहुंचे दोनों जगह उन्होंने विभिन्न सामग्री भेंट की दोनों ही जगह स्थानीय नेता,कार्यकर्ता,प्रशासनिक अधिकारी,डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे। मोघे ने कोरोना काल में उनकी समर्पित सेवाओं के लिए पूरे तंत्र को धन्यवाद भी प्रेषित किया।