Indore News: हाईकोर्ट ने मंजूर की कांग्रेस नेता सुरेंद्र संघवी और प्रतीक संघवी की अग्रिम ज़मानत

Ayushi
Published on:

इंदौर: शहर की अयोध्या पूरी कॉलोनी के एक मामले में दर्ज केस में कांग्रेस नेता सुरेंद्र संघवी और प्रतीक संघवी की अग्रिम ज़मानत को आज हाईकोर्ट द्वारा मंजूर कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता संघवी की ओर से जहां ऐडवोकेट मनोज मुंशी की पेरवि की गई वहीं शासन की ओर से विवेक दलाल इनकी जमानत को लेकर विरोध में खड़े हुए थे। दरअसल, अयोध्या पूरी कॉलोनी रहवासी संघ की ओर से ऐडवोकैट मनोज माथुर ने भी ज़मानत का विरोध किया लेकिन आज न्यायमूर्ति विवेक रुसिया ने इन्हे 50,000 रुपए की ज़मानत पर दोनों कांग्रेस नेताओं को अग्रिम ज़मानत देते हुए आदेश जारी कर दिए है।