MP: कोरोना संक्रमण के डर में था शख्स, दोस्त की सलाह पर पी लिया केरोसीन, मौत!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 18, 2021

देशभर में इन दिनों कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है. लेकिन वहीं मौत के आंकड़े ने अपनी रफ़्तार पकड़ ली है. इसी बीच मध्यप्रदेश के भोपाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, भोपाल में एक शख्स ने कोरोना पॉजिटिव होने के शक में केरोसीन पी लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.


जानकारी के अनुसार, व्यक्ति को सिर्फ मामूली बुखार आया था. जिसके चलते उसे कोरोना संक्रमण का शक हुआ. इसके बाद अपने दोस्त से सलाह लेने गया, जिसके बाद उसके दोस्त ने बताया कि केरोसीन पीने से कोरोना का असर ख़त्म हो जाता है. इसी सलाह पर व्यक्ति ने केरोसीन पी लिया। बताया जा रहा है कि उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई. वहीं मौत के बाद शख्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी लोग हैरान भी हो गए.