सरवटे बस स्टैंड का काम जल्द पूरा हो :मालू

Ayushi
Updated on:
Govind malu

गत अप्रेल माह से धीरे धीरे जनता कर्फ्यू के कारण निर्माण कार्य बंद हो गए थे।अब वेक्सिनेशन की गति बढ़ी और महामारी कमजोर पड़ी तो विकास कार्य और निर्माण कार्य प्रारंभ करने चाहिए। खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविन्द मालू नें कहा कि कोविड का भयावह दौर अब थमता दिख रहा है, इस दौर में मजदूरों का पलायन तो नहीं हुआ लेकिन असंगठित क्षेत्र के मजदूर अब परेशान होने लगे हैं इसलिए उनका टीकाकरण प्राथमिकता से कर निजी निर्माण प्रारम्भ करने की अनुमति देना चाहिए और विकास कार्यों में तेजी लाई जानी चाहिए।

ताकि आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार मिले और मजदूरों को रोज़गार का संकट भी न हो। गुजरात और अन्य राज्यों ने भी अब निर्माण गतिविधियों को नहीं रोका है। आपने कहा कि सरवटे बस स्टैंड जैसे अधूरे निर्माणों को अब गति देना चाहिए क्योंकि वर्षाकाल आने वाला है इससे पूर्व यह प्रारम्भ होने जैसा हो जाए।अस्थाई बस स्टैंड भी बरसात में पानी के भराव से यात्रियों को परेशानी पैदा करेंगे।