रेलवे ने फरवरी में विभिन्न मार्गों से होकर एक दर्जन स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें अलग-अलग तिथियों पर चलाई जाएंगी, जिससे यात्री अपनी सुविधा के अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं।
इसके अलावा, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने भी 6 फरवरी से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है, जो जबलपुर से होकर गुजरेगी।
यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव और अन्य विवरणों की जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नंबर 139, ऑनलाइन पोर्टल www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
फरवरी में यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन सेवा
1. गाड़ी संख्या 08588 विशाखापत्तनम-गोरखपुर कुंभ स्पेशल ट्रेन 4 फरवरी, मंगलवार को रात 10:20 बजे विशाखापत्तनम से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1:55 बजे रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया सहित मार्ग के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी और तीसरे दिन सुबह 7:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
2. गाड़ी संख्या 08587 (गोरखपुर-विशाखापत्तनम कुंभ स्पेशल)
यह ट्रेन 7 फरवरी, शुक्रवार को शाम 5:45 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी। अगले दिन दोपहर 3:05 बजे यह उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़ और अन्य प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। तीसरे दिन सुबह 3:55 बजे विशाखापत्तनम स्टेशन पहुंचेगी।
3. गाड़ी संख्या 09555 (भावनगर टर्मिनस-बनारस स्पेशल)
यह ट्रेन 16 और 20 फरवरी को सुबह 5:00 बजे भावनगर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2:45 बजे बनारस पहुंचेगी।
4. गाड़ी संख्या 09556 (बनारस-भावनगर टर्मिनस स्पेशल)
17 और 21 फरवरी को यह ट्रेन रात 7:30 बजे बनारस से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 5:00 बजे भावनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, भरतपुर, आगरा फोर्ट, फतेहपुर, प्रयागराज सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी।
5. गाड़ी संख्या 09537 (राजकोट-बनारस स्पेशल)
यह ट्रेन 6, 15 और 19 फरवरी को सुबह 6:05 बजे राजकोट से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2:45 बजे बनारस पहुंचेगी।
6. गाड़ी संख्या 09538 (बनारस-राजकोट स्पेशल)
7, 16 और 20 फरवरी को यह ट्रेन शाम 7:30 बजे बनारस से रवाना होगी और तीसरे दिन तड़के 4:10 बजे राजकोट पहुंचेगी।
7. गाड़ी संख्या 09591 (बेरावल-बनारस मेला स्पेशल)
22 फरवरी को यह ट्रेन रात 10:20 बजे बेरावल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन दोपहर 2:45 बजे बनारस पहुंचेगी।
8. गाड़ी संख्या 09592 (बनारस-बेरावल स्पेशल)
24 फरवरी को यह ट्रेन शाम 7:30 बजे बनारस से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 9:00 बजे बेरावल पहुंचेगी।
9. गाड़ी संख्या 04613 (कटड़ा-फाफामऊ स्पेशल)
यह ट्रेन सुबह 3:50 बजे कटड़ा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:25 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन 04614 वापसी में 19 और 24 फरवरी को शाम 7:30 बजे फाफामऊ से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10:00 बजे कटड़ा पहुंचेगी।
फरवरी में भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन शुरू
फरवरी में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 6 फरवरी को जबलपुर से होकर गुजरेगी और इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर और कटनी जैसे प्रमुख स्टेशनों से होते हुए यात्रा करेगी।
8 रात और 9 दिन की इस विशेष यात्रा के दौरान वाराणसी, प्रयागराज (महाकुंभ), गंगासागर, कोलकाता और पुरी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
यात्रा शुल्क इस प्रकार निर्धारित किया गया है-
स्लीपर (इकोनॉमी श्रेणी): ₹24,500 प्रति व्यक्ति
3AC (स्टैंडर्ड श्रेणी): ₹34,400 प्रति व्यक्ति
2AC (कम्फर्ट श्रेणी): ₹42,600 प्रति व्यक्ति
25 मार्च से रीवा से शुरू होगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने रीवा से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 25 मार्च 2025 को “ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका और शिर्डी यात्रा” के लिए रीवा से रवाना होगी। यात्रा के दौरान यह ट्रेन रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, रानी कमलापति, शुजालपुर, इंदौर, देवास, उज्जैन और रतलाम जैसे प्रमुख स्टेशनों से गुजरेगी।
इस यात्रा में श्रद्धालु द्वारका, सोमनाथ, त्रयंबकेश्वर, शिर्डी, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर जैसे पवित्र स्थानों का दर्शन कर सकेंगे।
यात्रा शुल्क इस प्रकार निर्धारित किया गया है-
स्लीपर क्लास (SL – इकॉनॉमी श्रेणी): ₹20,700 प्रति व्यक्ति
3AC (स्टैंडर्ड श्रेणी): ₹34,600 प्रति व्यक्ति
2AC (कम्फर्ट श्रेणी): ₹45,900 प्रति व्यक्ति