Ranji Trophy 2025 : गत चैंपियन मुंबई की टीम अब मेघालय के खिलाफ अपने अगले मैच की तैयारी में जुट गई है। हालांकि, टीम के तीन स्टार खिलाड़ी – रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर – इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
पिछले मैच में जम्मू और कश्मीर से मिली हार
मुंबई को पिछले मुकाबले में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में मुंबई के स्टार खिलाड़ी फ्लॉप रहे, केवल शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 51 रन और दूसरी पारी में दमदार 119 रनों की पारी खेली। जम्मू और कश्मीर की टीम ने इस मुकाबले में सभी को चौंकाते हुए महज तीन दिन में ही जीत दर्ज कर ली।

इस हार के बाद मुंबई के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है। अब टीम को मेघालय को बड़े अंतर से हराना होगा। इसके साथ ही, मुंबई को अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कैंप से जुड़ेंगे खिलाड़ी
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया है। इसके चलते ये खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के कैंप से जुड़ेंगे। यशस्वी जायसवाल के लिए यह खास मौका है क्योंकि उन्हें पहली बार भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने तीन खिलाड़ियों की अनुपलब्धता की पुष्टि करते हुए कहा, “ये तीनों खिलाड़ी भारतीय टीम से जुड़ने वाले हैं।” गौरतलब है कि भारतीय टीम फिलहाल पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है और वनडे सीरीज की तैयारी में व्यस्त है।