गुरुवार रात घने कोहरे के कारण कोलकाता से इंदौर आने वाली फ्लाइट को इंदौर की बजाय अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया। वहां से विमान 15 घंटे की देरी के बाद इंदौर के लिए रवाना हुआ। इस लंबे इंतजार से नाराज यात्रियों ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया।
खराब मौसम के चलते कोलकाता से इंदौर आने वाली इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में सवार यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विमान कोलकाता से इंदौर के लिए उड़ान भरने के बाद इंदौर में घने कोहरे के कारण लैंडिंग में समस्या आई। विमान ने इंदौर के आसमान में कई चक्कर लगाए, और पायलट ने उतारने की कोशिश की, लेकिन कोहरे के कारण किसी भी जोखिम से बचने के लिए उसे वापस उड़ान भरने का निर्णय लिया। विमान को रात साढ़े 12 बजे इंदौर पहुंचना था, लेकिन देरी होती रही।
कोहरे के कारण अहमदाबाद में उतरा विमान
इसके बाद विमान को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। हालांकि, अहमदाबाद से यह विमान दोपहर तक उड़ान नहीं भर सका, जिससे यात्रियों में नाराजगी फैल गई। इस कारण उन्होंने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हंगामा किया। यात्रियों के ठहरने के लिए होटल में व्यवस्था की गई।
इस दौरान पायलट की शिफ्ट खत्म होने के बाद वह रवाना हो गए। दूसरे पायलट का इंतजाम होने के बाद विमान इंदौर के लिए उड़ान भर सका। दोपहर तीन बजे विमान ने इंदौर के लिए उड़ान भरी, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। मौसम के कारण अन्य उड़ानों में भी देरी हुई।