दिनेश कार्तिक ने लपका हैरतअंगेज कैच, ‘सुपरहीरो’ देख गूंज उठे फैंस, Video

srashti
Published on:

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने SA20 लीग में अपनी छाप छोड़ दी है। जहां एक ओर भारतीय क्रिकेट में उनकी अहमियत हमेशा रही है, वहीं अब 39 साल की उम्र में भी वह अपने खेल से सबको हैरान कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में अभी तक उन्हें कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर पाया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ ही उन्होंने जिस तरह से कैच लपका है, वह भी अपने आप में एक बेहतरीन उदाहरण है।

15 जनवरी को SA20 में पार्ल रॉयल्स और मुंबई इंडियंस केप टाउन के बीच शानदार मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस केप टाउन ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाए। हालांकि, पार्ल रॉयल्स ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और जीत की डफली बजाई। यह पार्ल रॉयल्स की तीन मैचों के बाद दूसरी जीत थी।

दिनेश कार्तिक ने लपका हैरतअंगेज कैच

दिनेश कार्तिक ने अब तक SA20 में सिर्फ 12 रन बनाए हैं। पार्ल रॉयल्स के तीन मैचों में से 2 में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों ही बार वह रन आउट हो गए। हालांकि, उनका असली जलवा स्टंप के पीछे देखने को मिला। उन्होंने जिस तरह से हवा में उड़कर गेंद को लपका, वह दर्शकों को हैरान कर गया। अजमतुल्लाह उमरजई का बेहतरीन कैच लपकते हुए कार्तिक ने अपनी गजब की सूझबूझ का प्रदर्शन किया।

दिनेश कार्तिक का क्रिकेट रिकॉर्ड

दिनेश कार्तिक का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, और अब तक 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन बनाए हैं। इसके अलावा, उन्होंने 94 वनडे मैचों में 1752 रन और 60 टी20 मैचों में 686 रन बनाए हैं। स्टंपिंग और कैच लेने में भी उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने 30 कैच और आठ स्टंपिंग की हैं।