Team India Cricketer : भारतीय क्रिकेट टीम को अपने एक धाकड़ तेज गेंदबाज की कमी महसूस हो रही है, और वह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि भुवनेश्वर कुमार हैं। हालांकि, अब उनके लिए टीम इंडिया में वापसी के सभी रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार को पहले टेस्ट, फिर टी20 और अब वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में उनकी वापसी अब नामुमकिन नजर आ रही है।
भुवनेश्वर कुमार का करियर एक मोड़ पर
भुवनेश्वर कुमार ने 2022 में टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 21 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, और टी20 में भी उनका आखिरी मुकाबला 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ था। इसके बाद से उनकी टीम में वापसी की कोई संभावना नहीं दिख रही। भुवनेश्वर का करियर जिस दिशा में जा रहा है, वह अब संन्यास की ओर बढ़ता हुआ दिखाई देता है।
टीम इंडिया की ताकत से बाहर भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार पहले भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट क्रिकेट में अहम हथियार थे। वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते थे और जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी मददगार साबित होते थे। उनका 2018 में जोहानिसबर्ग टेस्ट में शानदार प्रदर्शन, जहां उन्होंने 63 रन बनाए थे और 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे, याद किया जाता है। लेकिन इसके बाद से उनका टेस्ट करियर धीरे-धीरे समाप्त हो गया।
नए गेंदबाजों के बीच भुवनेश्वर की वापसी असंभव
आजकल भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाजों की जगह पूरी तरह से फिक्स हो चुकी है। इसके साथ ही मोहम्मद शमी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इन गेंदबाजों के चलते अब भुवनेश्वर कुमार के लिए टीम इंडिया में वापसी की कोई संभावना नहीं है।
प्रदर्शन में गिरावट और टीम के लिए बोझ
भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन में अब लगातार गिरावट देखने को मिली है। उनकी गेंदबाजी में अब न तो गति बची है, न ही वो पहले जैसी स्विंग प्राप्त कर पा रहे हैं। इसके अलावा, वह अब बल्लेबाजों में डर पैदा करने में भी असमर्थ हैं। विशेषकर T20 वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2022 में भुवनेश्वर कुमार ने कई महत्वपूर्ण मैचों में अपनी गेंदबाजी से भारत की हार का कारण बने, जहां उन्होंने बेहद महंगे स्पैल किए और विरोधी बल्लेबाजों को रन लुटाए।