इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में 17 से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाले परंपरागत तिल चतुर्थी मेले की तैयारियां अब शुरू हो चुकी हैं। इस खास मौके पर भक्त मंडल 17 जनवरी को तिल और गुड़ से बने सवा लाख लड्डुओं का भोग अर्पित करेगा। शनिवार को मंदिर में पुजारी पं. मोहन भट्ट, धर्मेंद्र भट्ट और पं. अशोक भट्ट ने वैदिक मंत्रों के साथ लड्डू बनाने का कार्य प्रारंभ किया। यह प्रक्रिया छह भट्टियों पर शुरू हुई, जहां प्रसिद्ध रसोइए खेमजी महाराज और उनकी टीम के तीस रसोइए मिलकर 16 जनवरी की रात तक लड्डू तैयार करेंगे।
मेले की शुरुआत 17 जनवरी को सुबह 10 बजे मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह, प्रशासक और निगमायुक्त शिवम वर्मा सहित अन्य अतिथियों द्वारा ध्वजा पूजन से होगी। इस दिन कलेक्टर और निगमायुक्त पूजा-अर्चना करके सवा लाख लड्डुओं का भोग अर्पित करेंगे और प्रसाद वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी।
तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मेला, 18 और 19 जनवरी को होंगे विशेष भोग
भक्त मंडल के संयोजक अरविंद बागड़ी और कैलाश पंच ने बताया कि यह मेला तीन दिनों तक चलेगा। 18 जनवरी को गणेशजी को गोंद के लड्डुओं का भोग अर्पित किया जाएगा, जबकि 19 जनवरी को उड़द के लड्डुओं का भोग समर्पित किया जाएगा। आयोजन के लिए मंदिर परिसर को सुंदर पुष्पों और विद्युत सजावट से सजाया जा रहा है। इसके अलावा, मेले के लिए मंदिर तक पहुंचने वाले मार्गों की मरम्मत और विद्युत व्यवस्था की निगरानी भी की जा रही है।
श्रद्धालुओं को आकर्षित करने वाला मालवा का प्रसिद्ध मेला
मालवा का यह प्रसिद्ध मेला दूर-दूर से श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। मेले में पूजा-अर्चना के विभिन्न कार्यक्रम, पुष्प श्रृंगार, मनोरंजन के साधन, झूले और चकरी लगाए जाएंगे। इस विशेष अवसर पर भक्त मंडल के सदस्य संगीता बागड़ी, वंशिका-यश गोयल, परी-पाथ बागड़ी, सुभाष नायक, मंदिर प्रबंधक गौरीशंकर मिश्रा और घनश्याम शुक्ला भी मौजूद थे।