गौतम गंभीर की कुर्सी पर खतरे के बादल, रोहित की छुट्टी के बाद सामने आई बड़ी खबर

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 3, 2025

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की कुर्सी अब खतरे में पड़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम गंभीर को अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हेड कोच पद से हटा दिया जा सकता है। उनके स्थान पर पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को टीम की कोचिंग सौंपी जा सकती है। हालांकि, यह फैसला केवल टेस्ट टीम के कोचिंग को लेकर होगा, और गौतम गंभीर को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम के साथ बनाए रखा जा सकता है।

गौतम गंभीर की कुर्सी पर खतरे के बादल

गौतम गंभीर जबसे टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, उनकी कोचिंग को लेकर विवादों का सिलसिला जारी है। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की हार और न्यूजीलैंड से घर में 0-3 की हार ने गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठाए हैं। अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी टीम के हाथ से जाते दिख रही है। इसके अलावा, रिपोर्ट्स के अनुसार, गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच भी कुछ अनबन हो सकती है, जिससे टीम की परफॉर्मेंस पर असर पड़ा है।

VVS लक्ष्मण का होगा कोच बनने का रास्ता?

भारत को आगामी इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी, और ऐसे में माना जा रहा है कि वीवीएस लक्ष्मण को टेस्ट टीम का कोच बनाया जा सकता है। लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ हैं और अब तक छोटी सीरीज में हेड कोच के रूप में टीम इंडिया के साथ जुड़े रहे हैं। अब उन्हें बड़ी भूमिका मिलने की संभावना जताई जा रही है।